फैक्ट चेक: बुजुर्ग का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल, लोग असली समझ कर खूब कर रहे शेयर, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

बुजुर्ग का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल, लोग असली समझ कर खूब कर रहे शेयर, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • बुजुर्ग आदमी का वीडियो वायरल
  • सांप्रादायिक दावे से क्लिप वायरल
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स एक वीडियो तेजी से शेयर कर रहे हैं। क्लिप में हेलमेट लगाए एक बाइक सवार शख्स को व्हील चेयर पर बैठे एक व्यक्ति को परेशान करते हुए देखा जा सकता है। वह व्हील चेयर के पहिए पर लात मारता है और फिर उसपर बैठे शख्स की सफेद टोपी ले जाता है। लोग इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। साथ ही, इसे असली घटना भी समझ रहे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Zakir Hussain' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि- एक मुस्लिम बुज़ुर्ग जो चलने में मजबूर है, उसे एक बाइक वाले आतंकी ने लात मारी, उसकी टोपी छीन ली! मुसलमान से नफरत में लोग पागल हो चुके है! और ऐसे लोगों की आबादी बढ़ती ही जा रही है! #झारखंड।”

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Muklesur Bhaijaan' नाम का यूट्यूब चैनल मिला जहां 24 जनवरी 2025 को वीडियो अपलोड की गई थी। जब हमें चैनल के और वीडियोज देखे तो साफ हो गया कि इस चैनल पर ऐसे ही कई स्क्रिप्टेड वीडियोज डाले गए हैं।

इस चैनल पर हमें एक वीडियो और मिली जिसमें व्हील चेल वाला शख्स नजर आ रहा है। इससे यह साफ होता है कि वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।

Created On :   6 May 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story