- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- गाजा में हुए हमले का वीडियो...
फैक्ट चेक: गाजा में हुए हमले का वीडियो 'Operation Sindoor' से जोड़ कर हो रहा वायरल, एक बार देख लीजिए नहीं तो आप भी खा सकते हैं धोखा

- ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वीडियो वायरल
- क्लिप में नजर आ रहा तबाही का मंजर
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। 7 मई को पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई। अब ऑपरेशन सिंदूर का नाम देते हुए सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में बड़े धमाके और लोगों को डर कर इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हालात हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। यह मंजर गााजा में हुए हमले के वक्त का है।
क्या हो रहा है वायरल?
'ajeet_bainsla' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कोटली और मुजफ्फराबाद के दो स्थानों पर एयर स्ट्राइक की गई। इंडियन आर्मी पर गर्व है।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
'Quds News Network' नाम का आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट मिला जहां 9 नवंबर 2023 को वायरल वीडियो अपलोड की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो उत्तरी गाजा पट्टी में इंडोनेशियाई अस्पताल के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाकर इजरायली कब्जे द्वारा की गई हिंसक बमबारी की है। कई लोगों की मौत और घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से अधिकांश बच्चे हैं। इससे एक चीज तो साफ है कि यह क्लिप ऑपरेशन सिंदू की नहीं है।
Created On :   8 May 2025 12:14 PM IST