अमेरिका के साथ और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार : ईरान

अमेरिका के साथ और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार : ईरान

IANS News
Update: 2020-06-12 03:30 GMT
अमेरिका के साथ और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार : ईरान

तेहरान, 12 जून (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ और कैदियों की अदला-बदली को लेकर तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने गुरुवार को हालिया कूटनीतिक प्रयासों का संदर्भ दिया, जिसमें दोनों तरफ से कैदियों की रिहाई के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस बाबत जमीन तैयार हो जाती है तो ईरान अमेरिका के जेलों से से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करेगा।

बीते सप्ताह, ईरान ने अमेरिका के नौसेना के अधिकारी माइकल व्हाइट को रिहा किया था, जो ईरान की जेल में जासूसी के आरोपों में बंद थे। इसकी एवज में अमेरिका ने भी ईरानी वैज्ञानिक माजिद ताहिरी को अमेरिकी जेल से रिहा किया था। वह अमेरिकी प्रतिबंधों की अवहेलना करने के मामले में वहां बंद थे।

Tags:    

Similar News