ट्रंप का बड़ा बयान: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया, कहा- 'दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार'

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया, कहा- दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार
  • भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था जारी
  • ट्रंप ने दिया तनाव के बीच बड़ा बयान
  • भारत और पाक सीजफायर के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की गई है। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, भारत और पाकिस्तान दोनों ही सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं।

यह भी पढ़े -'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच फौजी की बेटी रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट बोलीं- 'मैंने अपनी मां को आंसू रोकते देखा है'

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप का कहना है कि, 'संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!'

यह भी पढ़े -भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया, कहा- 'दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार'

सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला

भारत सरकार ने साफ किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोक देने का फैसला ले लिया है जो कि दोनों देशों के बीच ही सीधे तौर पर हुआ है। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि शनिवार की दोपहर को पाकिस्तान के डीजीएमओ से बात हुई है और इसके बाद ही चर्चा पर सहमति हुई है। उन्होंने कहा है कि, किसी भी अन्य मुद्दे पर किसी स्थान पर बातचीत ना करने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया एक्स पर पोस्ट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है कि, पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध को विराम पर सहमति जताई है। साथ ही उन्होंने भारत पर किए गए नाकाम हमलों की कोशिशों पर कोई भी माफी नही मांगी है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि, पाकिस्तान ने हमेशा से ही अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना ही शांति और सुरक्षा की कोशिश की है।

Created On :   10 May 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story