Bilawal Bhutto threat: 'सिंधु नदी पर बांध बना तो होगी जंग', असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़भभकी

सिंधु नदी पर बांध बना तो होगी जंग, असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़भभकी
  • सिंधु जल समझौते को लेकर बौखलाया पाकिस्तान
  • बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
  • झूठा बयान देकर पाकिस्तान की जनता को भारत के खिलाफ भड़काया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी प्रमुख असीम मुनीर के बाद PAK के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने का प्रयास करता है तो इसका परिणाम युद्ध हो सकता है।

बिलावल ने यह बयान इस्लामाबाद में आयोजित 'शाह लतीफ पुरस्कार' समारोह के दौरान दिया। उन्होंने पाकिस्तान की जनता को भारत के खिलाफ भड़काते हुए कहा कि 'इस जद्दोजहद में हमें आपकी जरुरत है। हमें एक होकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए जा रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी है। ताकि हम पीएम मोदी के जुल्म से लड़ सकें।'

तो जंग से पीछे नहीं हटेगा पाकिस्तान...

बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा, 'आपमें इतनी ताकत है, इस मुल्क में इतनी ताकत है कि हम जंग में इनका मुकाबला कर सकते हैं। पाकिस्तान जंग की बात नहीं करता, इंडिया जंग की बात करता है, लेकिन अगर इनको जंग करनी है तो पाकिस्तान जंग से पीछे नहीं हटेगा।'

मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की धमकी

इससे पहले अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान सेना के प्रमुख असीम मुनीर ने रविवार को टेम्पा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान अपने पानी के अधिकारों की हर कीमत पर रक्षा करेगा। इस दौरान पाक आर्मी चीफ ने भारत को परमाणु अटैक की धमकी देते हुए कहा, 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम तबाह होने जा रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाही के रास्ते पर ले जाएंगे।'

वहीं मुनीर के बयान पर भारत ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, 'आसिम मुनीर की परमाणु धमकी से पता चलता है कि पड़ोसी देश एक गैर-जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और उसके (परमाणु) हथियारों के गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पड़ जाने का खतरा है।'

Created On :   11 Aug 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story