असिम मुनीर भड़काऊ टिप्पणी: PAK आर्मी प्रमुख के बयान पर भड़के जयराम रमेश, बताया भड़काऊ और खतरनाक, अमेरिका पर भी साधा निशाना

- आसिम मुनीर ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी
- सिंधु नदी पर बांध बनाने पर मिसाइल अटैक करने की दी धमकी
- जयराम रमेश ने पाक आर्मी प्रमुख के बयान की निंदा की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते डेढ़ महीने में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान पाक आर्मी प्रमुख असिम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो हम उस पर मिसाइल से हमला करेंगे। पाकिस्तान आर्मी प्रमुख की इस धमकी की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह विचित्र बात है कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को अमेरिका इतना महत्व दे रहा है।
उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष को लेकर जो टिप्पणी की है वो सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
क्या था मुनीर का पूरा बयान?
पाकिस्तान आर्मी प्रमुख मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान भारत में सिंधु नदी पर डैम (बांध) बनने का इंतजार करेगा, जब यह पूरा हो जाएगा तो हम उस पर मिसाइलों से अटैक कर उसे तबाह कर देंगे। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी हिंदुस्तान की निजी संपत्ति नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत के सिंधु जल समझौता रद्द करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है।' मुनीर ने कहा, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।'
यह बयान उन्होंने अमेरिका के टाम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद की ओर से रखे गए एक रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान दिया था।
भड़काऊ और जहरीला टिप्पणियां करते हैं मुनीर
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '16 अप्रैल, 2025 को जनरल आसिम मुनीर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीली टिप्पणियां करते हैं, जो 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों को हवा देती हैं। 18 जून, 2025 को, राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में एक अभूतपूर्व लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है।'
उन्होंने आगे कहा, '10 अगस्त, 2025 को अमेरिकी प्रवासी पाकिस्तानियों के साथ एक बातचीत में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष पर सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष दर्जा दे रहा है।'
Created On :   11 Aug 2025 10:18 PM IST