Indo-Pak tension: आसिम मुनीर की धमकी पर भारत का तीखा पलटवार, कहा - 'ये PAK की पुरानी आदत, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे झुकेंगे नहीं'

आसिम मुनीर की धमकी पर भारत का तीखा पलटवार, कहा - ये PAK की पुरानी आदत, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे झुकेंगे नहीं
  • असिम मुनीर ने भारत को फिर दी परमाणु हमले की धमकी
  • भारत ने बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना
  • डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका गए पाक आर्मी प्रमुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने रविवार को धमकी देते हुए कहा था कि यदि भारत सिंधु नहीं पर डेम बनाता है तो उसे हम मिसाइल अटैक कर तबाह कर देंगे। अब भारत ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। भारत इस न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे झुकेगा नहीं। हमें अपनी सुरक्षा करना अच्छे से आता है।

भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर MEA का बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि किसी मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गई ये टिप्पणी खेदजनक है। दुनिया देख सकती है कि ऐसे बयान कितने गैरजिम्मेदाराना हैं। ये बातें उस देश पर भी शक पैदा करती हैं, जहां परमाणु हथियारों का सुरक्षित होना तय नहीं है और सेना का आतंकियों से संबंध माना जाता है।

क्या था मुनीर का पूरा बयान?

पाकिस्तान आर्मी प्रमुख मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान भारत में सिंधु नदी पर डैम (बांध) बनने का इंतजार करेगा, जब यह पूरा हो जाएगा तो हम उस पर मिसाइलों से अटैक कर उसे तबाह कर देंगे। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी हिंदुस्तान की निजी संपत्ति नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, 'भारत के सिंधु जल समझौता रद्द करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है।' मुनीर ने कहा, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।'

यह बयान उन्होंने अमेरिका के टाम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद की ओर से रखे गए एक रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान दिया था। बता दें कि यह बीते डेढ़ महीने में मुनीर की दूसरी अमेरिका यात्रा है। इससे पहले वह 14 जून को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल हुए थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में दो घंटे की लंच मीटिंग की थी।

Created On :   11 Aug 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story