Congress MP Shashi Tharoor: शशि थरूर ने पाकिस्तानी सेना चीफ की धमकी का किया पलटवार, कहा- भारत किसी भी परिस्थित में नहीं रहेगा चुप

शशि थरूर ने पाकिस्तानी सेना चीफ की धमकी का किया पलटवार, कहा- भारत किसी भी परिस्थित में नहीं रहेगा चुप
  • कांग्रेस सांसद ने आसिम मुनीर की धमकी का किया पलटवार
  • कांग्रेस चीफ ने इंडिया ब्लॉक की बुलाई डिनर मीटिंग
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सैन्य चीफ आसिम मुनीर ने भारत को परमाणु हमले के धमकी दी थी। इसका पलटवार कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं है और न ही झुकने वाले हैं। इस धकमी का जवाब मंत्रालय ने भी मुंहतोड़ दिया है। ये बयान उन्होंने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे की बुलाई इंडिया गठबंधन की डिनर मीटिंग के बाद दिया है।

कांग्रेस सांसद ने जवाब में कही ये बात

कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस व्यक्ति (आसिम मुनीर) को पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सामने ऐसी बातें कहने की आदत है, जो जाहिर है कि वह अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कहता है। लेकिन भारत को पता है कि ऐसी चीजों से हवा में और जमीन पर कैसे निपटना है, इसलिए मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हूं।"

वहीं, दूसरी तरफ शशि थरूर ने विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति की मीटिंग के बाद कहा, "अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से भारत को दी गई। हालिया परमाणु धमकियों पर विदेश मामलों की स्थायी समिति में चर्चा हुई। समिति ने इस तरह की टिप्पणी के लिए एक मित्र देश की जमीन के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है।"

शशि थरूर ने आगे कहा, "समिति ने चिंता जताई है कि एक मित्र देश (अमेरिका) की जमीन का इस तरह से हमारे खिलाफ कुछ कहने के लिए दुरुपयोग किया गया। साथ ही, परमाणु धमकियों की जो आदत पाकिस्तान को है, उस पर विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में स्पष्ट प्रतिक्रिया दी गई है। हम भी उसी बयान को दोहराते हैं। समिति का दृष्टिकोण भी वही है, भारत पर कोई परमाणु धमकी काम नहीं करेगा और इस पर किसी भी दल की असहमति नहीं है।"

पाकिस्तानी सेना चीफ ने दी थी ये धमकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय की साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने भविष्य में भारत के साथ होने वाले संघर्ष को लेकर कहा कि अस्तित्व पर खतरा महसूस किया था। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान भारत पर परमाणु हथियार से हमला करने करेगा।

Created On :   12 Aug 2025 12:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story