IND-PAK तनाव: यूएई के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से फोन पर की बात, भारत और पाकिस्तान तनाव पर हुई चर्चा

यूएई के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से फोन पर की बात, भारत और पाकिस्तान तनाव पर हुई चर्चा
  • यूएई के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से फोन पर की बात
  • भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
  • कहा- यूएई के दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। इस बीच यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद ने भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी यूएई के विदेश मंत्रालय ने भी दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने "युद्धविराम पर सहमत होने में दोनों पक्षों की समझदारी की सराहना की, जिससे दोनों देशों, उनके लोगों और दक्षिण एशियाई क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को लाभ होगा।" यूएई पाकिस्तानी और भारतीय श्रमिकों के लिए एक मुख्य गंतव्य है और दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है।

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर समझौते चार घंटे के बाद ही उसका उल्लंघन कर दिया। पाक ने नापाक हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और गोलाबारी भी की। श्रीनगर में भी धमाके की आवाज सुनी गई। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा- आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!!

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। साथ ही, धमाकों की आवाज सुनी गई। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाके सुनाई दिए। इधर, राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर में फिलहाल ब्लैकआउट जारी कर दिया गया। पाकिस्तान ने LoC पर जम्मू में राजौरी, बारामूला में सीजफायर का उल्लंघन किया। श्रीनगर में 4-5 धमाके सुने गए।

इससे पहले विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर को लेकर शनिवार (10 मई) को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार (10 मई, 2025) की दोपहर पाकिस्तान डीजीएमओ ने भारतीय DGMO से फोन पर बात की। जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। आपको बता दें कि, इस मामले में 12 मई को आगे बातचीत होगी।

Created On :   11 May 2025 4:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story