भारत-पाक तनाव: पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में खड़ा है- शहबाज शरीफ

पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में खड़ा है- शहबाज शरीफ
  • सीजफायर के लिए चीन, डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का जताया आभार
  • पाक पीएम ने चीन को बताया अपना भरोसेमंद मित्र
  • सीजफायर पर सहमति जताने के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने किया उल्लंघन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने चीन को अपना पुराना भरोसेमंद मित्र कहा, शहबाज शरीफ ने बीते दिन अपने देश को संबोधित करते हुए कहा उनका यह भाषण चीन के जिक्र किए बिना अधूरा है। पाक पीएम ने सीजफायर के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार व्यक्त करते हुए कहा बीते पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में साथ खड़ा है। हालांकि सीजफायर के लिए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने चीन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का आभार व्यक्त किया। पाक पीएम शहबाज बोले- मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जिन्होंने सीजफायर के लिए अहम भूमिका अदा की। शहबाज ने साथ ही सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर को भी धन्यवाद किया।

आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है। दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमति जताई है। हालांकि, सीजफायर पर सहमति जताने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ दिया है, उसने सीजफायर का उल्लंघन किया।

शहबाज शरीफ ने बीते दिन अपने देश को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत ने हमारे देश पर कई हमले किए, पाक पीएम ने भारत सेनाओं की ओर से की गई ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को पर निशाना बनाया। शरीफ ने कहा हमारी पाक सेना ने भारत को जवाब दिया, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और जखीरों के अड्डों को निशाने बनाने की नाकाम कोशिश की।

भारत के बेबुनियाद इल्जाम पर पाकिस्तान ने फिर निष्पक्ष जांच की पेशकश की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान में बौखलाहट साफ झलक रही है। शहबाज ने आरोप लगाया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भारत ने हमले कर हमारे सब्र का इम्तिहान लिया। पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच पहले पाकिस्तान का भारत के सामने सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाना फिर उसे तोड़ना पाक की बुरी आदत बन चुका है।

Created On :   11 May 2025 8:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story