टूर ऑपरेटर छोड़कर भागा, मानसरोवर में फंसे एमपी के 100 यात्री

टूर ऑपरेटर छोड़कर भागा, मानसरोवर में फंसे एमपी के 100 यात्री

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 09:17 GMT
टूर ऑपरेटर छोड़कर भागा, मानसरोवर में फंसे एमपी के 100 यात्री

टीम डिजिटल, झाबुआ. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 1400 यात्री नेपाल के पास सिमिकोट में फंस गए हैं. मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक इनमें से 100 यात्री एमपी के हैं. यात्रा में फंसे झाबुआ जिले के यात्री रविश मंत्री ने ट्वीट कर मदद मांगी है. उनका कहना है कि जिस टूर ऑपरेटर के साथ यात्रा पर गए थे, वो उन्हें रास्ते में छोड़कर चला गया है.

रवीश ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सीएम शिवराज सिंह चौहान, वित्तमंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी ट्वीट किया है. मामले की जानकारी मिलते ही सरकार रास्ते में फंसे यात्रियों की लोकेशन पता कर उन्हें निकालने की कोशिश में लग गई है.

Similar News