IND-PAK तनाव: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, सांबा में BSF ने मार गिराए जैश के 7 आतंकवादी

- भारतीय सेना की बड़ी सफलता
- घुसपैठ कर रहे 7 आतंकी ढेर
- भारत-पाक के बीच भारी तनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने सांबा में 7 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। सांबा सेक्टर में गुरुवार (8 मई) रात कई आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि, यह लोग आतंकी संगठन जैश के सदस्य थे। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना पाकिस्तान की हर तरकतों पर नजर बनाए हुई है।
आधी रात को की घुसपैठ की कोशिश
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने आधी रात को सीमा के अंदर घुसपैठ करने का प्रयास किया। लेकिन चौकन्नी सेना ने उन्हें मजा चखा दिया।
पाकिस्तान की नापाक हरकत
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने आतंकियों की मौत और आतंकी ठिकानों के ध्वस्त हो जाने के बाद भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया। हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी को नाकाम कर दिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत ने जवाबी हमला किया।
महिला ने गंवाई जान
कश्मीर घाटी के उरी में सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत की खबर है। यह घटना उस दौरान हुई जब रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस वाहन में दो महिलाएं बैठी हुई थीं और इसी बीच एक महिला को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।
Created On :   9 May 2025 11:35 AM IST