IND-PAK तनाव: राजनाथ सिंह के बाद 12:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, DG BSF-DG CISF भी होंगे शामिल

- अमित शाह कुछ ही देर में करेंगे बैठक
- राजनाथ सिंह की बैठक जारी
- भारत-पाक के बीच माहौल गर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (9 मई) को दोपहर 12:30 बजे हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं। इस बैठक में DG BSF और DG CISF भी शामिल होंगे। फिलहाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रक्षा मंत्रालयल में बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस मीटिंग में तीनों सेना के प्रमुख और सीडीएस उपस्थित हैं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बैठक करेंगे। आपको बता दें कि, गुरुवार से दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। दरअसल, पाकिस्तान ने भारत की सीमा में ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब देते हुए ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया।
सेना का पहला बयान
भारतीय सेना ने शुक्रवार (9 मई) को पहली बार बयान जारी किया है। सेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
OPERATION SINDOORPakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
ICAI ने दी अहम जानकारी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जानकारी दी कि देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं।
Created On :   9 May 2025 12:07 PM IST