रावण का किरदार निभाने वाले की भी अमृतसर हादसे में मौत

रावण का किरदार निभाने वाले की भी अमृतसर हादसे में मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-20 04:47 GMT
हाईलाइट
  • दलबीर सिंह की 8 माह के बेटी
  • मां ने बहू के लिए मांगी नौकरी
  • रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर भी हुए रेल हादसे का शिकार
  • हादसे में 61 से ज्यादा लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। शुक्रवार रात रावण दहन के दौरान अमृतसर  के धोबी घाट ग्राउंड पर भीषण रेल हादसे में जहां 61 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं। इस हादसे से पहले शहर में दशहरे पर आयोजित हुई रामायण के मंचन में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह भी मारे गए। दरअसल रामायण का मंचन होने के बाद दलबीर रावण दहन देखने मैदान के नजदीक रेल्वे ट्रैक पर बैठे हुए थे। अन्य लोगों के साथ दलबीर को भी तेज रफ्तार ट्रेन कुचलते हुए निकल गई।




एक साथ आई दो ट्रेन
अधिकारियों के मुताबिक, रावण दहन के बाद आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के कारण लोग पीछे की तरफ हटने लगे जहां पर ट्रेन ट्रेक था। बड़ी संख्या में पहले से ही रावण दहन देखने के लिए वहां लोग खड़े थे। तभी, दो ट्रेनें विपरीत दिशा से एक ही समय में पहुंचीं जिसने लोगों को भागने का थोड़ा भी मौका नहीं दिया और कुचल दिया। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन से परमिशन भी नहीं ली गई थी। हालांकि इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल और पटरी के बीच काफी दूरी थी, लेकिन लोग पटरी पर खड़े हुए थे।

 



 

Similar News