IPL 2018 : प्रीति-सहवाग के झगड़े की खबरें कोरी अफवाह : टीम प्रबंधन

IPL 2018 : प्रीति-सहवाग के झगड़े की खबरें कोरी अफवाह : टीम प्रबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-12 04:50 GMT
IPL 2018 : प्रीति-सहवाग के झगड़े की खबरें कोरी अफवाह : टीम प्रबंधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा और मेंटर वीरेन्द्र सहवाग के बीच कहासुनी की बातें अफवाह निकली हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खुद शनिवार को होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले कहासुनी की बातों का खंडन किया है और उन्हें अफवाह बताया है। 

 

 

 

किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ने किया खंडन 

 

प्रीति जिंटा और वीरेन्द्र सहवाग के बीच कथित कहासुनी की बातों का खंडन किया, किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने इन खबरों को "कपोल कल्पित" बताते हुए कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की संस्कृति ऐसी है जिससे टीम के भीतर सभी लोग पूरी स्पष्टवादिता के साथ खुलकर बहस कर सकते हैं, हम मैदान पर और इसके बाहर अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं, ये समीक्षा औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों तरीकों से की जाती है। ऐसा करने से हमें मैचों के नतीजों के विश्लेषण और अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद मिलती है। 

 

 

प्रीति जिंटा ने टैग किया "फेक न्यूज"

बॉलीवुड एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने भी सहवाग के साथ उनकी कथित कहासुनी की खबरों को मीडिया की तरफ से तूल दिए जाने की बात कही है। प्रीति ने अपने ट्विटर पर खबरों को व्यक्तिगत तौर पर खारिज किया। प्रीति ने "फेक न्यूज" के हैश टैग के साथ किए गए ट्वीट में कहा कि सहवाग के साथ उनकी बातचीत को बेवजह तूल दिया जा रहा है। 

 

 

राजस्थान से हार के बाद विवाद की खबरें 

आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। मैच के बाद इस तरह की खबरें आईं थीं कि हार से निराश टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा और टीम के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग के बीच कहासुनी हुई है। जिसके बाद ये भी खबर आई कि सहवाग अपने काम में प्रीति के हस्तक्षेप और कहासुनी से इस कदर नाराज हैं कि वो आने वाले दिनों में टीम का साथ छोड़ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News