IND VS NZ: सात विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद जीती सीरीज

IND VS NZ: सात विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद जीती सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-27 03:43 GMT
IND VS NZ: सात विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद जीती सीरीज
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतना चाहेगी भारत
  • भारत ने न्यूजीलैंड में पिछली बार 2009 में सीरीज जीती थी
  • भारतीय टीम इस सीरीज में न्यूजीलैंड से 2-0 से आगे

डिजिटल डेस्क, माउंट माउनगानुई। भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल करने के साथ ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माउंट माउनगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 244 रन के लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 43 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में घर में मात देने के बाद अब न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर हराया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी। भारतीय टीम अब तक न्यूजीलैंड में अभी तक सिर्फ एक वनडे सीरीज ही अपने नाम कर पाई थी। 
 

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
न्यूजीलैंड को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में ही लगा। शमी ने मुनरो को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मुनरो नौ गेंद में 7 रन ही बना सके। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सातवें ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेज दिया। गुप्टिल 15 गेंद में 13 रन बनाकर विकेट की पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा दिया। भारत को तीसरी सफलता स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने दिलाई। चहन ने कप्तान केन विलियम्सन को आउट कर दिया। विलियम्सन ने ऑन ड्राइव खेला, लेकिन हार्दिक पंड्या ने डाइव लगाते हुए मुश्किल कैच लपक लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 48 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए। टीम को चौथी सफलता भी चहल ने 38वें ओवर में रॉस टेलर और टॉम लाथम के बीच की शतकीय साझेदारी को तोड़कर दिलाई। चहल ने पांचवी सफलता दिलाते हुए लाथम को 51 के निजी स्कोर पर रायडू के हाथों कैच आउट कराया। टीम को छठवीं सफलता हार्दिक पंड्या के ओवर में मिली।हार्दिक पंड्या ने 40वें ओवर में निकोलस को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस ने 6 रन बनाए। शमी ने टेलर को 93 रन पर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथो कैच करा कर भारत को 7 वीं सफलता दिलाई l 8 वां विकेट भी शमी ने ही ईश शोड़ी को कोहली के हाथो कैच कर कर किया l 9 वां झटका रन आउट के रूप में ब्रेसवेल गिरा उन्हें कोहली ने रन आउट किया l न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट भुवी ने बोल्ट को शमी के हाथो कैच करा कर लिया l बोल्ट ने 2 रन बांये थे l 

 

टीमें:-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक(wk), कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, अम्बाती रायुडु

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, रॉस टेलर

Similar News