बगैर रिंग में उतरे World Championship से बाहर हुए शिव थापा

बगैर रिंग में उतरे World Championship से बाहर हुए शिव थापा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-28 17:17 GMT
बगैर रिंग में उतरे World Championship से बाहर हुए शिव थापा

डिजिटल डेस्क, हैम्बर्ग। पिछली बार के कांस्य विजेता और 5वें वरीय बॉक्सर शिव थापा (60 किग्रा) बगैर रिंग में उतरे ही 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। वे फूड प्वॉइजनिंग और तेज बुखार के कारण चैंपियनशिप से बाहर होने के लिए बाध्य हो गए। पहले दौर में बाय मिलने के बाद तीन बार के एशियाई पदक विजेता 24 साल के शिव को जार्जिया के ओतार एरानोस्यां से दूसरे दौर के मुकाबले में भिड़ना था।

भारतीय टीम के अधिकारी ने कहा, "कल पूरी रात उसे उल्टी हो रही थी और आज सुबह उसे तेज बुखार था। वह मुकाबला नहीं कर सकता, उसका शरीर साथ नहीं देगा। हम सब कुछ करने का प्रयास किया, लेकिन वह काफी कमजोर था।" यह भारतीय मुक्केबाज तेज बुखार के कारण मुकाबले में नहीं उतरा। दो बार का ओलिंपियन असम का यह मुक्केबाज भारत की ओर से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल था और टूर्नामेंट से पहले अच्छी फार्म में था। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था, जो इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनका लगातार तीसरा पदक था। इसके बाद उन्होंने चेक गणराज्य में आमंत्रण टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।

Similar News