टेनिस : जोकोविक और शापोवालोव में होगी खिताबी भिड़ंत

Tennis: Djokovic and Shapovalov will compete in the title
टेनिस : जोकोविक और शापोवालोव में होगी खिताबी भिड़ंत
टेनिस : जोकोविक और शापोवालोव में होगी खिताबी भिड़ंत

पेरिस, 3 नवंबर (आईएएनएस)। वल्र्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल चोट के कारण यहां जारी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए, जिससे कि कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में शापोवालोव का सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक से होगा। जोकोविक ने सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4 से मात दी।

चार बार के चैंपियन जोकोविक ने एक घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में दिमित्रोव को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। जोकोविक ने अपने पिछला पेरिस मास्टर्स खिताब 2015 में जीता था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-27 दिमित्रोव के खिलाफ जोकोविक की पिछले 10 मैचों में यह नौवीं जीत है। दिमित्रोव ने अपना पिछला एटीपी खिताब 2017 में जीता था।

Created On :   3 Nov 2019 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story