पावरफुल बाइक: 2025 Kawasaki Z900 कई सारे अपडेट्स के साथ हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपए

2025 Kawasaki Z900 कई सारे अपडेट्स के साथ हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपए
  • पुराने मॉडल के मुकाबले 12,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई
  • नई बाइक की कीमत 9.52 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
  • 948 सीसी लि‍क्‍विड कूल्‍ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी बड़ी बाइक में से एक जेड900 (Z900) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को पहले के मुकाबले काफी अपडेट किया है। कंपनी ने इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई सारे बदलाव किए हैं। इन अपडेट्स के बाद 2025 Kawasaki Z900 पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है। इसी के साथ बाइक की कीमत में बढ़ोतरी भी हो गई है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां...

2025 Kawasaki Z900 की कीमत

नई कावासाकी जेड900 में कई बदलावों के साथ ही इसकी कीमत में पुराने मॉडल के मुकाबले 12,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। नई बाइक की कीमत 9.52 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

2025 Kawasaki Z900 में क्या नया?

कंपनी की ओर से इस बाइक की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन यह पहले से ज्यादा शार्प नजर आती है। यह काफी स्पोर्टी है और इसके स्‍कल्‍प्‍टेड फ्यूल टैंक भी अपडेट किया गया है। कंपनी ने 2025 Kawasaki Z900 को नए कैमशाफ्ट के साथ अपडेट दिया गया है।

2025 मॉडल में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, क्रूज कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिया गया है। नए स्विचगियर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई पांच इंच की TFT स्क्रीन भी दी गई है और बाइक में IMU-असिस्टेड, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS दिया गया है।

कावासाकी ने नई Z900 को बेहतर ब्रेकिंग हार्डवेयर से लैस किया है। जबकि इसमें आगे की तरफ डुअल 300mm डिस्क जारी है, एक्सियली माउंटेड ब्रेक कैलिपर्स की जगह रेडियल वाले हैं, जो बेहतर फील और फीडबैक देते हैं। दूसरी ओर रियर 250mm डिस्क में भी ट्विक पैड और ब्रेक लाइन मटेरियल दिया गया है। इसके अलावा पुराने डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 रबर को डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A यूनिट से बदल दिया गया है।

इंजन और पावर

2025 Kawasaki Z900 में 948 सीसी का लि‍क्‍विड कूल्‍ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 123 बीएचपी की पावर और 98.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें बाय डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्टर भी दिया गया है।

Created On :   3 Jun 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story