मिड-साइज एसयूवी: Maruti Suzuki Grand Vitara का सीएनजी वर्जन भारत में हुआ बंद, अब सिर्फ Petrol और Hybrid में होगी उपलब्ध

- 8 अप्रैल को 41 हजार रुपए तक कीमत बढ़ी थी
- एसयूवी के कुछ वेरिएंट को बंद कर दिया गया है
- सीएनजी पर आधारित सभी वेरिएंट को बंद किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) एक पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी है। लेकिन, कंपनी ने इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि, कंपनी द्वारा बीते 8 अप्रैल 2025 को ही एसयूवी की कीमत में 41 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब एसयूवी के कुछ वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।
बंद होने वाले सभी वेरिएंट ऐसे हैं जो सीएनजी पर आधारित हैं। इससे पहले एसयूवी के डेल्टा और जेटा वेरिएंट्स में सीएनजी को ऑफर किया जाता था। हालांकि, मारुति ने ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट को बंद करने के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कम डिमांड के चलते मारुति ने सीएनजी वेरिएंट को हटा दिया है।
सीएनजी वेरिएंट में मिलती थी 26.60 की माइलेज
मारुति ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन में 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता था। यह इंजन 88 पीएस की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता था। इस इंजन के साथ एसयूवी एक किलोग्राम सीएनजी में 26.60 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
अब सिर्फ इस विकल्प में होगी उपलब्ध
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी अब सिर्फ पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक (ग्रैंड विटारा पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट) के साथ उपलब्ध होगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं। एसयूवी के अब कुल 18 वेरिएंट पेश किए जा रहे हैं।
कितनी है कीमत?
मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.68 लाख रुपए तक जाती है।
Created On :   15 April 2025 3:09 PM IST