नये अवतार में डीजल वर्जन के साथ आ रही है Honda CR-V, इस वजह से बंद हो गई थी भारत में बिक्री

2018 Honda CR-V will come with 7 seats and diesel engine to India
नये अवतार में डीजल वर्जन के साथ आ रही है Honda CR-V, इस वजह से बंद हो गई थी भारत में बिक्री
नये अवतार में डीजल वर्जन के साथ आ रही है Honda CR-V, इस वजह से बंद हो गई थी भारत में बिक्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा अगले तीन साल में भारत में करीब 6 मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसमें से सबसे खास मॉडल डीजल इंजन वाली होंडा CR-V एसयूवी कार होगी। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि 2018 में भारत में होंडा सीआर-वी कार को डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। 

होंडा ने साल 2003 में इस कार को भारत में इंपोर्ट किया था। उस समय ये कार भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी बन गई थी। देश में इसकी मांग बढ़ने के साथ ही होंडा ने 2013 में इसे भारत में ही असेंबल करना शुरू कर दिया था। 

Image result for upcoming Honda CR-V

ये भी पढ़ें :  क्या Car से जुड़े ये दिलचस्प और हैरान करने देने वाले तथ्य जानते हैं आप ?

इस एक वजह से बंद हो गई थी भारत में बिक्री

डीजल इंजन का विकल्प ना होने के कारण इसकी बिक्री कम होती चली गई। जिस समय सीआर-वी सिर्फ पेट्रोल वर्जन में आ रही थी उस समय प्रतिद्वंदि कंपनियों के कई मॉडल डीजल विकल्प के साथ आ रहे थे। दुनियाभर का बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक होते हुए भी यह भारत से लुप्त होती चली गई थी। 

 

Image result for upcoming Honda CR-V

रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 1.6 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया जाएगा जो 157 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। कीमत की बात करें तो प्राइज कम से कम रखने के लिए कंपनी इस इंजन को भारत में ही तैयार करेगी। इस कार का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से रहेगा।  

ये भी पढ़ें : Maruti लेकर आ रही है WagonR का नया मॉडल, 7 लोगों के बैठने की होगी जगह

Created On :   2 Nov 2017 12:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story