Baleno को टक्कर देने आ रही हुंडई की नई नवेली i20

after santro now hyundai elite i20 facelift model spotted during testing
Baleno को टक्कर देने आ रही हुंडई की नई नवेली i20
Baleno को टक्कर देने आ रही हुंडई की नई नवेली i20

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई अपनी मोस्ट अवेटि प्रीमियम हैचबैक elite i20 का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। इस सेकंड जेनरेशन मॉडल की भारत में टेस्टिंग की जा रही है और इसी दौरान इसे स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए मॉडल में हुंडई ने नए अलॉय वील्ज दिए हैं। हुंडई Elite i20 फेसलिफ्ट मॉडल को 2018 के फर्स्ट हाफ में किसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसे इंडियन आॅटो एक्सपो में शोकेस भी किया जाएगा।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए मॉडल की कीमत 5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक हो सकती है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल (5 स्पीड मैनुअल), 1.4 लीटर पेट्रोल (4 स्पीड आॅटोमैटिक) और 1.4 लीटर डीजल (6 स्पीड मैनुअल) आॅप्शंस के साथ लॉन्च की जा सकती है। 

 

Related image

 

ये भी पढ़ें : Jeep ने नई रैंगलर से हटाया पर्दा, यहां जानें कार की पूरी डिटेल


Hyundai Elite i20 का फेसलिफ्ट मॉडल ड्यूल टोन बॉडी पेंट आॅप्शंस, नए प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स, नए एयर डैम और क्रोम लाइनिंग के साथ आ सकता है। ऐसी खबरें हैं कि नए मॉडल में ग्रिल पैटर्न 2017 हुंडई i30 मॉडल जैसा होगा। इंटीरियर के लिहाज से देखें तो इसमें 7.0 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 

 

टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई हुंडई की अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट, जानें कितनी एडवांस हुई हैचबैक

ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं बाइक्स, बार-बार पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा


2018 Elite i20 में 1.0 लीटर T-GDi इंजन दिया जा सकता है। इसका मुकाबला बलेनो आरएस, पोलो जीटी, फोर्ड फिगो स्पॉर्ट आदि कारों से होना है। पिछले सप्ताह हुंडई सैंट्रो का नया मॉडल भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। सैंट्रो का पुराना मॉडल 2014 में बंद कर दिया गया था।  Elite i20 की ही तरह Hyundai Santro का भी अपडेटेड मॉडल आॅटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया जा सकता है। 

Created On :   4 Dec 2017 10:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story