क्या Car से जुड़े ये दिलचस्प और हैरान करने देने वाले तथ्य जानते हैं आप ?

do you know these 15 amazing facts about cars
क्या Car से जुड़े ये दिलचस्प और हैरान करने देने वाले तथ्य जानते हैं आप ?
क्या Car से जुड़े ये दिलचस्प और हैरान करने देने वाले तथ्य जानते हैं आप ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का पहला रोड एक्‍सीडेंट कब हुआ? किस शहर में सबसे ज्यादा कारें हैं ? ऑटोमोबाइल और Car की दुनिया से जुड़े ऐसे कई सवाल होंगे जिनके जवाब आप जानना चाहते होंगे। दुनिया भर में ऐसी बहुत सी अजीबों-गरीब बातें हैं जिनसे हम सभी अंजान हैं, और ये बातें जीतनी अजीब हैं उतनी ही रोचक भी होती हैं । आज हम आपको Car और ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्‍यों से रूबरू करायेंगे जिनके बारे में आपने कभी सोच ही नहीं होगा ।

 

यहां देखें कार से जुड़े कुछ Interesting facts:

 

1. इस समय धरती पर कुल 1 बिलियन कारें यानी लगभग 1 अरब कारें, प्रयोग में लाई जा रही हैं ।

2. अमेरिका में प्रतिव्‍यक्ति लगभग हर साल 38 घंटे तक ट्रैफिक में व्‍यतीत करता है ।

3. एक कार में 19 लड़की पाकिस्‍तान में एक आयो‍जन में एक साथ 19 लड़कियों ने स्‍मार्ट कार में बैठकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब एक साथ इतनी लड़कियां एक कार में बैठी थीं।

4. एक शोध में यह पाया गया है कि, दुनिया भर में लगभग 40 प्रतिशत चालक दुर्घटना के दौरान ब्रेक का प्रयोग नहीं करते हैं.

5. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कारों में सबसे विख्‍यात तकनीकी क्रूज कंट्रोल का अविष्‍कार करने वाला इंजीनियर वास्‍तव में अंधा था। 

6. रूस में गंदी कार को सड़क पर ड्राइव करना दंडनीय अपराध है ।

7. आपको बता दें कि, इस समय दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बुगाटी वेरॉन सुपर स्‍पोर्ट है, जिसकी गति 431 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

8. दुनिया में सबसे पहली कार दुर्घटना साल 1891 में ओहिया नामक जगह पर हुई थी ।

9. अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में बिना वजह सड़क पर हॉर्न बजाना एक अपराध है, आप वहां सिर्फ इमरजेंसी में ही हॉर्न बजा सकते हैं ।

10. लॉस एंजिलेस में इंसानों से ज्‍यादा कारों की संख्‍या है।

11. किसी भी कार का लगभग 95 प्रतिशत जीवन गैराज की पार्किंग में ही व्‍यतीत हो जाता है।

12. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, जहां दुनिया भर में पेट्रोल को लेकर मारा मारी है वहीं तुर्कमेनिस्‍तान में कार चालकों को प्रतिमाह 120 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया जाता है ।

13. यदि आप धरती से चंद्रमा तक 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कार से जाते हैं, तो आपको लगभग 6 महीने का वक्‍त लगेगा।

14. रोल्‍स रॉयस आज तक दुनिया भर में जितनी भी रोल्‍स रॉयस कारें बनाई गई हैं, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत कारें आज भी सड़कों पर मौजूद हैं ।

15. हेनरी फोर्ड सन 1941 में हेनरी फोर्ड, फोर्ड मोटर कंपनी के संस्‍थापक ने प्‍लास्‍टिक की कार बनाई थी, जिसे सोयाबीन कार (soyabean car) का नाम दिया गया था 

Created On :   29 Oct 2017 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story