INDIAN ने लॉन्च की Scout Bobber, बाइक का लुत्फ लेने खर्च करने होंगे ₹ 12.99 लाख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकल ने अपनी नई और दमदार बाइक स्काउट बॉबर भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है। स्टैंडर्ड स्काउट बॉबर की तरह ही ये बाइक दिखने में लगभग समान है, लेकिन इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। कंपनी ने बाइक के डिजाइन को बेहतरीन बनाया है और इसमें लगे मोटे टायर्स, चॉप्ड फैंडर, सीधे आकार का हैंडल, लैदर सीट और गहरे रंग के साथ ब्लैक कलर का काम भी दिया गया है। बाइक को देखते ही इसके टायर्स पर ध्यान जाता है क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को भारी-भरकम लुक देने के लिए इसमें मजबूत और काफी बड़े आकार के टायर्स फिट किए हैं।
अमेरिकी बेस्ड इंडियन मोटरसाइकल कंपनी ने बाइक में नए इंजन कवर के साथ फ्यूल टैंक पर नया बैज लगाया है। हैंडल पर लगे छोटे आकार के मिरर इस बाइक को पूरी तरह रेट्रो लुक देते हैं। बाइक के अगले पहिए में नया टैलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, वहीं पिछले पहिए में नया सस्पेंशन लगाया गया है और इसे 45 mm नीचे कर दिया गया है। कंपनी ने बाइक में दमदार लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगाया है। यह इंजन 99 bhp पावर और 97.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। इंडियन ने इस बाइक के इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन स्काउट बॉबर की बुकिंग शुरू कर दी गई है और 50,000 रुपए टोकन मनी देकर आप इस शानदार बाइक को बुक कर सकते हैं। बता दें कि यह बाइक पूरी तरह विदेश में बनाई गई है और भारत में इसे निर्यात किया जाएगा।भारत में इस बाइक का मुकाबला हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब जैसी बाइक्स से होगा। भारत में लॉन्च हुआ ये इंडियन का तीसरा मॉडल है, इससे पहले इंडियन स्काउट भारत में बिक रही है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.87 लाख रुपए है।इसके साथ ही इंडियन के बाइक लाइन-अप में स्काउट सिक्सटी भी शामिल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है।
Created On :   26 Nov 2017 10:07 AM IST