Kawasaki W800 Street बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Kawasaki W800 Street बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Kawasaki W800 Street बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Kawasaki W800 Street बाइक भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
हाईलाइट
  • इस बाइक में 18-इंच की वील्ज दिए गए हैं
  • बाइक में 773cc
  • एयरकूल्ड इंजन दिया गया है
  • बाइक में रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर्स ने भारत में अपनी नई बाइक Kawasaki W800 Street को लॉन्च कर दिया है। इस रेट्रो क्लासिक रोडस्टर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है। ये बाइक सिंगल कलर स्कीम - मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मेटैलिकी मैट ग्रेफाइट ग्रे में उपलब्ध होगी। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त मध्य तक शुरू होगी। वहीं बाइक की बिक्री लिमिटेड नंबर में की जाएगी। इसके अलावा टारगेट पूरा होते ही बाइक की बुकिंग बंद कर दी जाएगी। 

डिजाइन और फीचर्स
इस नई मोटरसाइकिल का डिजाइन W1 से प्रेरित है। इसमें डबल क्रेडल फ्रेम डिजाइन देखने को मिलेगी। इस बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। इस बाइक में 18-इंच की वील्ज दिए गए हैं। वहीं रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक के लुक को आकर्षक बनाते हैं। 

इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क ब्रेक दिया गयाा है। सुरक्षा के लिए बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है। 

इंजन 
Kawasaki W800 Street में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में बाइक का मुकाबला RE Interceptor और Triumph Street Twin से होगा। 

Created On :   28 July 2019 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story