SUV: Kia Sonet भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपए

Kia Sonet launch in India, starting price is Rs 6.71 lakhs
SUV: Kia Sonet भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपए
SUV: Kia Sonet भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपए
हाईलाइट
  • इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी
  • टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपए है
  • शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने आखिरकार अपनी बहुचर्चित सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet (सॉनेट) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ग्राहकों को लंबे समय से इस कार का इंतजार था। इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि यह एक सब-4 मीटर (4 मीटर से छोटी) कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

बात करें कीमत की तो इस एसयूवी के बेस मॉडल (1.2 लीटर इंजन के साथ HTE) की कीमत 6.71 लाख रुपए और टॉप मॉडल (GTX+) की कीमत 11.99 लाख रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस (एक्स-शोरूम) हैं। Kia Sonet के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी पहले ही जारी कर दी गई थी, आइए जानते हैं इसके बारे में...

Toyota Urban Cruiser एसयूवी 23 सितंबर को होगी लॉन्च, आयुष्मान खुराना बने ब्रांड एंबेसडर

कलर ऑप्शन
Kia Sonet क्लियर व्हाइट, स्टील सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे और ब्लैक वन टोन में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो Sonet की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1610 mm है।

इंजन और पावर
Kia Sonet में 2 पेट्रोल और 2 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला 1.2 लीटर का नॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 84bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीं दूसरा 1.0 का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ये इंजन 7 स्पीड DCT या 6 स्पीड (iMT) इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।

बात करें डीजल इंजन की तो इसमें पहला वेस्ट-गेट टर्बो ( WGT ) टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। यह इंजन 99bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि दूसरा इंजन वैरिएबल टर्बो तकनीक ( VGT ) के साथ आएगा। यह इंजन 
114bhp की पावर व 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। WGT इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ( स्टैंडर्ड ) से लैस होगा तो वहीं, टॉप स्पेक वाला VGT इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।

फीचर्स
Kia Sonet में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें "हार्टबीट" LED DRLs और इंटीग्रेटेड साइड टर्न इंडीकेटर्स व "हार्टबीट" LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड के साथ दी गई है, जबकि रियर में एक स्पोर्टी डुअल मफ्लर डिजाइन और डिफ्यूजर फिन रियर स्किड प्लेट दी गई है। 

नए अवतार में नजर आई टक्सन, तस्वीरों में देखें एक्टीरियर और इंटीरियर डिजाइन

इस एसयूवी में वॉइस असिस्ट और मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलेंगे। किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म और इंजन ऑप्शंस ह्यूंदै वेन्यू जैसा ही है। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल दिया गया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें BOSE के 7-स्पीकर सिस्टम के साथ सब-वूफर दिया है। 

सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के मद्देनजर इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Created On :   18 Sep 2020 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story