SUV: Kia Sonet 18 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च, ग्राहकों का मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

Kia Sonet will be launch in India on September 18
SUV: Kia Sonet 18 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च, ग्राहकों का मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
SUV: Kia Sonet 18 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च, ग्राहकों का मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
हाईलाइट
  • अगस्त के पहले हफ्ते में सॉनेट को पेश किया था
  • इसकी 10
  • 000 से अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी है
  • इसकी बुकिंग राशि 25
  • 000 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kia Motors (किआ मोटर्स) अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet (सॉनेट) को 18 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूकिं शिम ने इसकी घोषणा की है। कंपनी ने अगस्त के पहले हफ्ते में Sonet एसयूवी को पेश किया था। इस एसयूवी की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इस कार को लॉन्च से पहले ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के अनुसार अब तक इस एसूयूवी की 10,000 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।

बता दें कि ग्राहक किआ मोटर्स डीलरशिप से या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन इस एसयूवी की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि 25,000 रुपए रखी गई है। 

Tata Nexon का XM(S) वेरिएंट भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

4 इंजन विकल्प
Kia Sonet में 2 पेट्रोल और 2 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला 1.2 लीटर का नॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 84bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीं दूसरा 1.0 का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ये इंजन 7 स्पीड DCT या 6 स्पीड (iMT) इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।

बात करें डीजल इंजन की तो इसमें पहला वेस्ट-गेट टर्बो ( WGT ) टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। यह इंजन 99bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि दूसरा इंजन वैरिएबल टर्बो तकनीक ( VGT ) के साथ आएगा। यह इंजन 
114bhp की पावर व 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। WGT इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ( स्टैंडर्ड ) से लैस होगा तो वहीं, टॉप स्पेक वाला VGT इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।

Hyundai ला रही है 8 सीटर एसयूवी, जानें क्या है खास

फीचर्स
Kia Sonet में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें "हार्टबीट" LED DRLs और इंटीग्रेटेड साइड टर्न इंडीकेटर्स व "हार्टबीट" LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड के साथ दी गई है, जबकि रियर में एक स्पोर्टी डुअल मफ्लर डिजाइन और डिफ्यूजर फिन रियर स्किड प्लेट दी गई है। Kia Sonet अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी है जिसमें स्पोर्टी GT लाइन ट्रिम का विकल्प भी मिलेगा। 

इस एसयूवी में वॉइस असिस्ट और मैप्स के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलेंगे। किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म और इंजन ऑप्शंस ह्यूंदै वेन्यू जैसा ही है। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल दिया गया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें BOSE के 7-स्पीकर सिस्टम के साथ सब-वूफर दिया है। 

Created On :   2 Sep 2020 7:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story