LA Auto Show 2018 में दिखा लग्जरी कारों का भविष्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शो में से एक LA Auto Show 2018 की शुरुआत हो चुकी है। कैलीफोर्निया के लॉस एंजेलिस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस शो में एक से बढ़कर लग्जरी कारों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें शानदार कारों का भविष्य दिखाई पड़ता है। ऑटो शो के ऑफिशल ट्विटर हैंडल द्वारा इस साल पेश की गईं स्लाइलिश गाड़ियों की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं।
शो में प्रदर्शित की गई फोर्ड कंपनी की एक शानदार कार
इस शो में BMW ने इलेक्ट्रिक कार Vision iNEXT कन्सैप्ट को प्रदर्शित किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि बिना चालक के भी इसे चलाया जा सकता है। 0 से 100 की स्पीड महज सिर्फ 4 सैंकेड में पकड़ती है। जानकारी के अनुसार यह कार एक चार्ज में 380 मील (लगभग 611 किलोमीटर) का सफर तय कर सकती है। फिलहाल इसे एक कन्सैप्ट के तौर पर तैयार किया गया है और इसके प्रॉडक्शन मॉडल के 2021 तक आने की उम्मीद है।
शो में प्रदर्शित की गई गाड़ियों में कार, ट्रक, एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इनमें से कई गाड़ियों अगले साल तक लॉन्च की जा सकती हैं, जो सड़कों पर दिखाई देंगी। शो की खासियत यह कि यहां गाड़ियों के शौकीनों को एक से बढ़कर एक कार की टेस्ट ड्राइविंग का मौका भी दिया जा रहा है। यहां हर उम्र के लोगों के लिए कोई न कोई गाड़ी प्रदर्शित की गई है।
Created On :   2 Dec 2018 6:00 PM IST