Jeep ने नई रैंगलर से हटाया पर्दा, यहां जानें कार की पूरी डिटेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीप ने आधिकारिक रूप से अपनी नई 2018 मॉडल रैंगलर से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को लॉस एंजिलिस में चल रहे ऑटो शो में शोकेस किया है। जीप की रैंगलर कंपनी की आईकॉनिक कार है और इसे नए शानदार अवतार में लाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को दुनिया की सबसे ज्यादा जानी-पहचानी डिज़ाइन लैंग्वेज और स्टाइल में पेश किया है। कंपनी ने इस कार को 1940 की विली जैसा ही रखा है और कार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। पुराने स्टाइल और डिज़ाइन वाली जीप रैंगलर को कंपनी ने हाईटेक फीचर्स और तकनीक से लैस किया है। भारत में भी कंपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है और डीजल-पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी जो 2016 में लॉन्च हुई रैंगलर को रिप्लेस करेगी।
नई जीप रैंगलर को और भी ज्यादा हल्के और बड़े प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार पुरानी सभी कारों की तर्ज पर ऑफरोडिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। जीप ने रैंगलर की बदलती जनरेशन में ग्रिल और हैंडलाइट पर दिखाई देने वाला काम किया है। नई रैंगलर में 7 स्लेट वाली ग्रिल लगाई है जो एयरोडायनामिक प्रभाव के हिसाब से बनाई गई है।
कंपनी ने इस एसयूवी में फुल-एलईडी हैडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं। कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को भी नए तरीके से डिजाइन किया है और पहली बार कार में रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। कार में लगे टेललैंप्स भी एलईडी हैं। इसके साथ हर जीप 2018 रैंगलर में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और सैटेलाइट नेविगेश भी दिया गया है। कंपनी ने कार में बड़ा इंफोटनमें सिस्टम लगाया है।
इंजन की बात करें तो कंपनी ने 2018 जीप रैंगलर में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है। कंपनी ने पहली बार अपनी किसी कार को हल्के हाईब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट के टॉप मॉडल में जीप ने 3.6-लीटर का वी6 पैंटास्टार इंजन लगाया है। नई रैंगलर में कंपनी ने जहां पूरी दुनिया के लिए 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया है, वहीं पूरी अमेरिका में कंपनी ने पहली बार इस कार को 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारने वाली है। बता दें कि भारत में ग्रैंड चिरोकी में यह इंजन लगाकर बेचा जा रहा है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है बिल्कुल नया है और कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा।
Created On :   30 Nov 2017 8:21 AM IST