Tata Buzzard साल के अंत में होगी लाॅन्च ! Hexa को करेगी रिप्लेस

New SUV Tata Buzzard will be launch at the end of the year !
Tata Buzzard साल के अंत में होगी लाॅन्च ! Hexa को करेगी रिप्लेस
Tata Buzzard साल के अंत में होगी लाॅन्च ! Hexa को करेगी रिप्लेस
हाईलाइट
  • टाटा हेक्सा से अधिक होगी टाटा बजार्ड एसयूवी की कीमत
  • रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
  • टाटा मोटर्स हेक्सा को करेगी बंद
  • साल के अंत या 2020 की शुरुआत में टाटा बजार्ड होगी लाॅन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही अपनी सात सीटर एसयूवी Hexa को बंद करने वाली है। इसकी जगह Tata की आने वाली नई SUV Buzzard लेगी। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि Tata Motors भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले Tata Hexa को बंद करने की योजना बना रहा है। टाटा की आने वाली नई सात सीटर बजार्ड हेक्सा को रिप्लेस करेगी। 

साल के अंत में हो सकती है लाॅन्च
मालूम हो कि कंपनी ने Buzzard को इस साल हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था, जो Tata Harrier का 7 सीटर वर्जन है। रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Buzzard को इस साल के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

पावरफुल इंजन 
Buzzard लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यहां बता दें कि इसी प्लेटफार्म पर कंपनी ने SUV Harrier को तैयार किया है।बजार्ड एसयूवी में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो हैरियर से ज्यादा पावरफुल और BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और ह्यूंदै से लिया गया 66-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। 

Created On :   5 July 2019 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story