Renault Captur इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault ने सोमवार को अपनी प्रीमियम SUV Renault Captur को इंडिया में लॉन्च कर दिया। इस SUV की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है, जबकि इसका टॉप मॉडल 13.88 लाख रुपए में मिलेगा। Renault Captur को इंडिया में RXE, RXL और RXT वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस SUV को आप 25,000 रुपए देकर बुक करा सकते हैं। इंडिया में इस SUV का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Jeep Compass जैसी SUVs से है।
क्या है इसकी कीमत?
RXE : पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए और डीजल इंजन मॉडल की कीमत 11.39 लाख रुपए है।
RXL : पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत 11.07 लाख रुपए और डीजल इंजन मॉडल की कीमत 12.47 लाख रुपए है।
RXT : पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत 11.69 लाख रुपए और डीजल इंजन मॉडल की कीमत 13.09 लाख रुपए है।
Platine : यह केवल डीजल इंजन में अवेलेबल होगी और इसकी कीमत 13.88 लाख रुपए होगी।
ये होंगे SUV के फीचर्स
1. Renault Captur की लंबाई 4329 mm, चौड़ाई 1813 mm और ऊंचाई 1619 mm है। यह क्रॉसओवर Duster से लंबाई में ज्यादा, हालांकि छोटी और पतली है। वहीं, व्हीलबेस Duster के बराबर 2673 mm ही है। Captur का ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है।
2. इसके इंजन की बात करें तो Renault Captur में Duster वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया होगा। पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और cvt दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, डीजल इंजन 108 BHP की पावर जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
3. नई Renault Captur को Duster के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन दिखने में यह यूरोपियन Captur जैसी होगी। हालांकि यूरोपियन मार्केट में मौजूद Captur हैचबैक प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है, जबकि इंडियन Captur को क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।
4. Captur का केबिन काफी हद तक Duster जैसा, लेकिन नए डिजाइन में है। इसमें आपको फुल LED हेडलैंप, contrast रूफ, डुअल टोन इंटीरियर और 7.0 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
5. इस कार में क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर लैंप्स के साथ हेडलैंप, चौड़े बंपर और 17 इंच के एलॉय व्हील होंगे। इसके अलावा आपको keyless एंट्री, इग्नीशन और लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Created On :   29 Oct 2017 12:27 PM IST