मिजोरम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मिजोरम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • राजधानी आइजोल के करीब हुआ हादसा
  • कुरूंग नदी पर बन रहा था पुल
  • सीएम जोरमथांगा ने जताया दुख
डिजिटल डेस्क, आइजोल। मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह गया। इस भयानक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसा राजधानी आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सायरांग इलाके में हुआ है जहां एक निर्माणधीन रेलवे पुल अचानक गिर गया। जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान पुल पर करीब 35 से 40 मजदूर काम रहे थे। बता दें कि बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा यह पुल सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
बताया जा रहा है कि अभी भी कई मजदूर पुल के मलबे में दबे हुए हैं। जिनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। एनएफ रेलवे के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, 'रेलवे अधिकारी हादसास्थल पर पहुंच चुके हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे।'

17 मजदूरों की मौत

राज्य के सीएम जोरमथांगा ने हादसे पर दुख जताया है, साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने बताया कि इस हादसे में करीब 17 मजदूरों की जान चली गई है।

रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा

हादसे पर रेल मंत्री अश्विवी वैष्णव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मिजोरम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। मृत्यु पर 10 लाख रुपये, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए ₹50,000 का मुआवजा दिया जाएगा।"

इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। पीएमओ से पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Created On :   23 Aug 2023 6:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story