बालासोर रेल हादसे में सीबीआई का बड़ा एक्शन, रेलवे के 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

बालासोर रेल हादसे में सीबीआई का बड़ा एक्शन, रेलवे के 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
2 जून की शाम को हुआ था हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में पिछले महीने हुए रेल हादसे में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार है। इन तीनों की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) तहत की गई है।

बता दें कि 2 जून की शाम 7 बजे के आसपास बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पास की पटरियों पर बिखर गए थे। इन डिब्बों से बेंगलुरू से कोलकाता जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी। इस रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसास्थल का दौरा किया था।

जांच रिपोर्ट में सामने आई थी यह वजह

रेलवे ने इस भयानक हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि हादसे की मुख्य कारण 'गलत सिग्नलिंग' थी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेलवे को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना का कारण मानवीय चूक और कोरा मंडल एक्सप्रेस को दी गई गलत सिग्नलिंग थी।

Created On :   7 July 2023 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story