Bihar Assembly Elections 2025: 'बिहार के मतदाता भी राजनीतिक पेचीदगियों को...' अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बिहार के मतदाता भी राजनीतिक पेचीदगियों को... अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट को बदले नाचिए कह दिया था। उन्होंने आगे कहा कि वे मंच पर नाचने लगे हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधायसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। जहां पर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट को बदले नाचिए कह दिया था। उन्होंने आगे कहा कि वे मंच पर नाचने लगे हैं। उनके इस बयान से सियासी गरमा गई हैं। उनके इस बयान का पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि राहुल गांधी को पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पीएम मोदी को किया अपमानित

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी को चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल ने पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक तरीके से बात की और उनकी मां का अपमान किया, लेकिन हर बार जब उन्होंने ऐसा किया है तब कमल खिला है।"

अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा, "बिहार के मतदाता भी राजनीतिक पेचीदगियों को पल भर में समझ लेते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नरेंद्र मोदी के नाटकों के बहकावे में न आएं। अगर उन्हें लगेगा कि इससे आपको वोट मिलेंगे तो वह मंच पर नाचने को तैयार हो जाएंगे।"

छठी मैय्या और भक्तों का किया अपमान

केंद्रीय मंत्री ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, "राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं किया है, बल्कि उन्होंने छठी मैया और उनके भक्तों का अपमान किया है।" चुनाव से पहले ही राहुल गांधी के बयान से राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर मतदाताओं को नीचे दिखाने का आरोप लगाए हैं।

भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत छठी मैया का अपमान करके की है।

Created On :   29 Oct 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story