JP Nadda in Bihar: 'एक समय ऐसा था जब बिहार के गांवों-शहरों में जेनरेटर...' बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने RJD पर साधा निशाना

एक समय ऐसा था जब बिहार के गांवों-शहरों में जेनरेटर... बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने RJD पर साधा निशाना
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बिहार पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार के विकास युग के बीच की लड़ाई है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो गया है। उनके स्टार प्रचारक लगातार बिहार पहुंच रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बिहार पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार के विकास युग के बीच की लड़ाई है।

बीजेपी चीफ ने आज राजधानी पटना के बिक्रम में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की की राह पर चल पड़ा है। हमें इस राह को हर संभव सुरक्षित रखना चाहिए। उनका आगे कहना है, "NDA के चुनाव घोषणा पत्र में एक करोड़ सरकारी नौकरियों और अन्य रोजगार अवसरों की गारंटी दी गई है। अगर गठबंधन दोबारा सत्ता में आता है तो बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।"

RJD के जंगलराज का किया जिक्र

जेपी नड्डा ने आगे कहा, "घोषणा पत्र में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नाम बदलकर कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि करने का भी प्रस्ताव है, जिसके तहत किसानों को साल भर में तीन बराबर किस्तों में कुल 9,000 रुपये मिलेंगे। पहले किसानों को तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती थी।"

उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, "RJD का मतलब है- रंगदारी, जंगलराज और दबंगई।" उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रदेश के पायलन मुद्दे को उठा रहे है, लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद यादव कहते है कि बिहारी अगर बाहर जाते है तो वे गमछा पहनकर जाते है, लेकिन जब वापस लौटते है तो सूट-टाई पहनकर आते हैं।

बीजेपी चीफ ने आगे कहा, "एक समय ऐसा था जब बिहार के गांवों-शहरों में जेनरेटर की आवाज गूंजती थी, लेकिन आज हर घर में बिजली पहुंच चुकी है। आज गांव-गांव में इंटरनेट है, जिससे बिहार के कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लुएंसर डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं।"

75 लाख महिलाओं को मिली आर्थित सहायता

उनका यह भी कहना है, "नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है। अगर NDA को फिर मौका मिला, तो प्रत्येक महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी।" उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत देश के 62 करोड़ नागरिकों शामिल हैं। इनमें पांच करोड़ से ज्यादा तो बिहार के लोग है। जिन्हें 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवरेज मिल रहा है।

जेपी नड्डा ने यह रैली एनडीए प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभा के समर्थन में की है। और कहा, "उन्होंने ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला रखी, नौबतपुर में पुल के निर्माण की स्वीकृति दी जिससे यातायात की समस्या दूर होगी। गांवों में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।"

Created On :   31 Oct 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story