बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी के गढ़ हायाघाट में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में हायाघाट, दरभंगा जिले में आती है। हायाघाट सामान्य सीट है। हायाघाट एससी आरक्षित समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
1967 में स्थापित हुई हायाघाट विधानसभा सीट पर अब तक 14 विधानसभा चुनाव हुए हैं। शुरुआती चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा और 1967 से 1972 तक लगातार तीन बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की, उसके बाद यहां की सियासी रणनीति में बदलाव आया और आरजेडी ने दो बार जीत हासिल की। 2010 में बीजेपी, 2015 में जेडीयू, 2020 में बीजेपी ने जीती। हायाघाट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है, यहां जनता दल, बीजेपी और निर्दलीय कैंडिडेंट ने दो-दो बार यह सीट जीती है, जबकि जनता पार्टी और जेडीयू ने एक-एक बार कब्जा जमाया है।
यहां करीब 17 फीसदी एससी, 17.30% मुस्लिम मतदाता है। 12 फीसदी यादव मतदाता है, तीनों ही समुदाय के वोटर्स चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते है, हायाघाट पूरा क्षेत्र ग्रामीण है, यहां कोई भी शहरी मतदाता पंजीकृत नहीं है।
समतल और उपजाऊ भूमि होने से हायाघाट कृषि योग्य है। कृषि ही अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। हर साल आने वाली बाढ़ का असर कृषि पर पड़ता है, जिससे आजीविका और आवागमन दोनों ही प्रभावित होते है। यहां उद्योंगों की कमी होने से रोजगार की कमी है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हायाघाट के कई लोग पलायन कर जाते है। अबकी विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   31 Oct 2025 2:30 PM IST












