- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- प्रशांत किशोर की रैली में भोजपरी...
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की रैली में भोजपरी गानों पर थिरके लोग, सिंगर छेला बिहारी ने जन सुराज के लिए मांगे वोट

- प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर किया हमला
- इस बार वोट अपने बच्चों का चेहरे देखकर करें
- नेताओं का चेहरा देखकर मत करिए मतदान
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करीब तीन महीने का वक्त बचा हुआ है। इसको लेकर राजनीति हलचल मची हुई हैं। जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने राज्य जमालपुर में 'बिहार बदलाव यात्रा' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। इसके साथ ही जनसभा से अपील की कि नेताओं चेहरा देखकर मतदान मत करिए, इस बार अपने बच्चों के चेहरा देखकर वोट दीजिए।
युवाओं को मिलेंगे 12 हजार तक के रोजगार
प्रशांत किशोर के कार्यक्रम का आयोजन जमालपुर के रेलवे इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कई बड़े-बड़े वादे किए और उन्होंने कहा कि इस बार वोटिंग अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मतदान डालिएं। इस छठ पूजा के बाद प्रदेश के युवाओं को 12 हजार रुपए तक के रोजगार मिलेंगे।
किशोर ने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग किसी व्यक्ति की नागरिकता तय नहीं कर सकता है, जिनके नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, उनके लिए हम लोग लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के नाम कट गए है और जो बचे हैं। वहीं, लोग एनडीए को हटाने के लिए काफी है।
भोजपुरी गानों पर थिरके लोग
प्रशांत किशोर की जनसभा में बिहार के भोजपुरी सिंगर छेला बिहारी भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने गानों के जरिए प्रशांत किशोर की विकास लाइनों गाकर जनसभा का खूब मनोरंजन करवाया। इस दौरान वहां उपस्थित लोग ने गानों पर ठुमके लगाए। सिंगर ने गानों को माध्यम से नीतीश सरकार पर तंज करते हुए प्रशांत किशोर के पक्ष में मतदान करने को कहा।
Created On :   7 Aug 2025 4:06 AM IST