बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव की पार्टी ने उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

तेज प्रताप यादव की पार्टी ने उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
जनशक्ति जनता दल ने अपनी इस सूची में कई नए युवा चेहरों को मौका दिया गया है। पार्टी ने दावा करते हुए कहा कि वह जनता के अहम मुद्दों को लेकर चुनावी रण में उतरेगी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस जारी लिस्ट के अनुसार, तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस फैसले की वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई हैं। क्योंकि यह वही सीट है, जहां से वे पहले भी विधायक बन चुके हैं।

जनशक्ति जनता दल ने अपनी इस सूची में कई नए युवा चेहरों को मौका दिया गया है। पार्टी ने दावा करते हुए कहा कि वह जनता के अहम मुद्दों को लेकर चुनावी रण में उतरेगी। वहीं, तेज प्रताप यादव ने बताया कि हमारी पार्टी का लक्ष्य युवाओं को राजनीति में नई दिशा देना और राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाना होगा। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी आम जन की आवाज बनकर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी जैसे कई मुद्दों पर कार्य करेगी।

इस जारी सूची को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव के इस कदम से केवल आरजेडी को चुनौती का सामना करना पड़ेगा बल्कि बिहार के चुनावी समीकरणों पर भी प्रभाव डाल सकता है। बताते चलते है कि महुआ वही सीट है, जहां पर तेज प्रताप यादव पहली बार राजनीति में कदम रखकर साल 2015 में विधायक बने थे।

Created On :   13 Oct 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story