Housefull 5 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल-5 की रफ्तार पड़ी धीमी, छठे दिन किया महज इतना कलेक्शन, बजट निकालना हो रहा मुश्किल

- ओपनिंग वीकेंड पर हाउसफुल-5 ने की शानदार कमाई
- अब तक कुल 123 करोड़ की कमाई
- हिट होने के लिए करनी होगी 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल-5 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 6 जून को रिलीज हुई यह फिल्म रोज बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान रच रही है। इसको रिलीज हुए अभी केवल 6 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि दिन ब दिन इसकी कमाई भी कम पड़ती जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह फिल्म हिट हुई है या फ्लॉप? तो आइए जानते हैं निर्माताओं के लिए फिल्म घाटे का सौदा रही या फायदे का...
फिल्म की निर्माता कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 24.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 32.38 करोड़ और तीसरे दिन 35.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई करीब 92 करोड़ हो गई थी।
वीकडेज में कम हुई फिल्म की कमाई
इसके बाद चौथे दिन से फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई। चौथे दिन फिल्म ने 13.15 करोड़ और पांचवें दिन 11.70 करोड़ रुपए कमाए। वहीं अब फिल्म के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। साल की इस सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन अब तक यानी रात 9 बजे तक 6.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक यह फाइनल आंकड़ा नहीं है इसमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म के रिलीज से लेकर अब तक की कमाई पर नजर डालें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 123.08 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 225 करोड़ रुपए है।
अब बात करते हैं इसके हिट और फ्लॉप होने की तो किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का दोगुना कलेक्शन करना होगा। अभी तक की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म अपना बजट भी नहीं वसूल पाई है। इस वजह से फिल्म अभी हिट की कैटेगरी में नहीं आई है। इसे हिट होने के लिए बजट का आंकड़ा यानी 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी।
Created On : 11 Jun 2025 10:20 PM IST