B'day: इत्तेफाक से एक्टिंग की दुनिया में आईं साक्षी तंवर, ऐसे बजाया अदाकारी का डंका

Actress Sakshi Tanwars Special Things On Her 47th Birthday
B'day: इत्तेफाक से एक्टिंग की दुनिया में आईं साक्षी तंवर, ऐसे बजाया अदाकारी का डंका
B'day: इत्तेफाक से एक्टिंग की दुनिया में आईं साक्षी तंवर, ऐसे बजाया अदाकारी का डंका

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टीवी सीरियल "कहानी घर घर की" से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर किसी पहचान की मोहताज नही हैं। इस सीरियल के बाद उन्हें हर घर में पहचान मिली। टेलीविजन पर खूबसूरत सफर की शुरुआत के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया और आमिर के साथ फिल्म दंगल में काम किया। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया। इतना ही नहीं साक्षी वेब सीरीज का भी जाना माना नाम हैं। वे एकता के साथ मिशन ओवर मंगल नामक वेबसीरीज में काम कर चुकी हैं। साक्षी ने अपनी अदाकारी से हर क्षेत्र में अपना रंग बिखेरा है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

Created On :   11 Jan 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story