पत्नी ताहिरा के साथ ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे आयुष्मान खुराना
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। तस्वीरों में आयुष्मान और ताहिरा बहुत कूल मूड में नजर आ रहे हैं।
ताहिरा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "लंबे वक्त बाद वकेशन पर आए है। बीता साल मुश्किलों भरा रहा। हम शाब्दिक रूप से दोनों दुनिया में सबसे अच्छे थे। सबसे ऊंचे और नीचे भी थे। हालांकि मेरा दिल दोनों के लिए आभार से भरा है और मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझा जाए! मुझे शांति की जरूरत थी, इस वक्त। तुम्हारे साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है आयुष्मान।"
तस्वीरों आयुष्मान और ताहिरा एक साथ बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं। ताहिरा वनपीस में नजर आ रही हैं तो वहीं आयुष्मान ने ट्राउजर के साथ हुडी वाली जैकेट पहना हुआ है। बता दें पिछला साल दोनों के लिए बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा। ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी हो गई थी, जिसका उन्होंने बहुत हिम्मत से सामना किया। इस दौरान उन्हें कीमोथैरेपी से गुजरना पड़ा। ऐसे में उनके सारे बाल झड़ गए थे। ताहिरा अक्सर अपने छोटे बालों में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Created On :   31 Aug 2019 1:52 PM IST