1. सन् 1991 में अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसा कम देखने को मिलता है जब किसी एक्टर की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हो। इस फिल्म के हिट के बाद अजय के पास फिल्मों की बारिश होने लगी थी।
- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
B'DAY SPL: एक स्टंटमैन का बेटा कैसे बना बॉलीवुड का सिंघम, खूबसूरत है काजोल संग अजय देवगन की love story

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन बॉलीवुड के हिट एक्टर हैं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अजय एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं। सन् 1969 में जन्मे अजय देवगन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा काजोल संग उनकी लव-स्टोरी भी काफी खूबसूरत है। आइए उनके बारे में जानते हैं कुछ अनकही बातें।


2. अजय देवगन अपनी डेब्यू फिल्म के समय सिर्फ 18 साल के थे और इस वजह से उनकी और ज्यादा तारीफ हुई थी।

3.उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे। जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गई और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे।

4. अजय ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई। उन्होंने अजय देवगन से फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।

5. फिल्म फूल और कांटे की सफलता के बाद अजय देवगन की एक्शन हीरो के रूप में छवि बन गई। साल 1998 में अजय देवगन को महेश भट्ट की फिल्म जखम में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी साल अजय देवगन के सिने कैरियर की अमिताभ बच्चन के साथ एक और सुपरहिट फिल्म मेजर साब प्रदर्शित हुई।

6. साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'अजय देवगन के सिने कैरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। सलमान खान और ऐश्र्वर्या राय जैसे मंझे हुए सितारों की मौजूदगी में भी अजय देवगन ने अपने संजीदा किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए वह फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किए गए।

7. अजय देवगन के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस काजोल के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोड़ी सबसे पहले फिल्म हलचल (1995) में नजर आई। इसके बाद इस जोडी को कई फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों में काम करने का अवसर दिया। इन फिल्मों में 'गुंडाराज', 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे','राजू चाचा', 'यू मी और हम' और 'तानाजी' जैसी फिल्में शामिल है।

8. काजोल ने बताया कि, अजय और मैं 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे, मैं शॉट के लिए तैयार थी। मैंने पूछा मेरा हीरो कहां है। किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वो बोरिंग से एक कोने में बैठे हुए थे। मैं 10 मिनट पहले ही उनसे मिली थी और उनकी बुराईयां कर रही थी।

9. धीरे-धीरे हमारे बीच बातें होने शुरू हुई और फिर हम अच्छे दोस्त बन गए। मैं उस समय किसी और को डेट कर रही थी और वो भी किसी को डेट कर रहे थे। मैंने कई बार उनके सामने अपने बॉयफ्रेंड की बुराईयां की थी। बाद में हम दोनों का ब्रेकअप हो गया। हम दोनों ने एक दूसरे को कभी प्रपोज नहीं किया था क्योंकि हम जानते थे कि हम साथ हैं।

10. काजोल ने बताया कि हम डिनर और ड्राइव्स पर जाते थे। मैं साउथ बॉम्बे में रहती थी और वो जुहू में रहते थे। हमारा आधा रिलेशनशिप तो कार में ही गुजरा। मेरे दोस्तों ने मुझे अजय के बारे में चेताया था, लेकिन मेरे लिए अजय अलग थे।

11. अजय औऱ काजोल ने एक दूसरे को 4 साल डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया। हालांकि काजोल के माता-पिता इस शादी से खुश नहीं थे और काजोल के पिता ने उनसे 4 दिनों तक बात नहीं की थी।

12. काजोल ने बताया कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान वह गर्भवती थीं, लेकिन उनका मिसकैरिज हो गया। काजोल ने कहा, फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मेरे लिए यह सुखद समय नहीं था। मैं उस समय अस्पताल में थीं। उसके बाद भी मेरा एक और बार मिसकैरिज हो गया था। यह मेरे लिए बहुत दुखद था।