Wedding: इस एक्ट्रेस ने की डायरेक्टर आनंद तिवारी से गुपचुप शादी, तस्वीरें हुई वायरल
डिजिटल डेस्क,मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म "उरी" के डायरेक्टर आदित्य धर से गुपचुप शादी रचाई की, जिसके बाद दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। यामी के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अंगीरा धर ने डायरेक्टर आनंद तिवारी से चुपचाप शादी कर ली है। जब अंगीरा धर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की पिक्चर्स अपलोड की तो ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
बता दें कि, अंगीरा धर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ से डेब्यू किया था।
एक्ट्रेस ने अपनी शादी की दो फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में दोनों मंडप में बैठे हैं और दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
अंगीरा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "30 अप्रैल को मैंने और आनंद ने अपनी दोस्ती को परिवार वालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी में बदल दिया था। धीरे-धीरे हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रहा है तो हम भी अपनी खुशी आपके साथ अनलॉक कर रहे हैं।"
खास बात तो ये हैं कि, अंगीरा की डेब्यू फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ को आनंद तिवारी ने ही डायरेक्ट किया था।
आनंद तिवारी ने "गो गोवा गॉन", "आयशा" और "छपाक" जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही वेब सीरीज "बंदिश बैंडिट्स" को भी डायरेक्ट किया है।
Created On :   26 Jun 2021 4:07 PM IST