Birthday:मिस इंडिया रही पूनम ढिल्लों ने लाया इंडिया में वैनिटी वैन कॉन्सेप्ट

Bollywood actress poonam dhillon launch first time vanity van concept in india
Birthday:मिस इंडिया रही पूनम ढिल्लों ने लाया इंडिया में वैनिटी वैन कॉन्सेप्ट
Birthday:मिस इंडिया रही पूनम ढिल्लों ने लाया इंडिया में वैनिटी वैन कॉन्सेप्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पूनम ढिल्लों आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही है। बहुत कम लोगों को पता हैं कि, भारत में वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट पूनम ढिल्लों ने ही लाया था। दरअसल, पूनम एक बार लॉस एंजेलिस गई और वहां अपने दोस्त जगमोहन मूंदड़ा के फिल्मी सेट पर पहली बार वैनिटी वैन देखी, जिसके बाद पूनम ने वैनिटी वैन का ये कॉन्सेप्ट भारत में लाने का मन बना लिया। 1991 में पूनम ने जे. ट्रेवलर्स के साथ मिलकर 25 वैनिटी वैन इंडिया में लॉन्च की लेकिन शुरुआत में प्रोड्यूसर्स इसे बेकार का खर्च समझते थे। जब बड़े प्रोड्यूसर्स ने इसे खरीदना शुरु किया तो एक-एक करके कई प्रोड्यूसर्स ने वैनिटी वैन ले ली।

पूनम ढिल्लों से जुड़ी खास बातें

  • पूनम ढिल्लों का जन्म  18 अप्रेल, 1962 को यूपी के कानपुर में हुआ था।
  • पूनम के पिता भारतीय वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजिनियर थे। 
  • पूनम ने महज 16 साल में मिस इंडिया का खिताब जीता था। 
  • पूनम की खूबसूरती को देखकर यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दिया था।
  • पूनम ने यश चोपड़ा की फिल्म "त्रिशूल" से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
  • पूनम ने 1988 में अशोक ठकेरिया से शादी की और 1997 में दोनों अलग हो गए।
  • पूनम और अशोक के दो बच्चे हैं,जिनका नाम अनमोल और पलोमा हैं।
  • पूनम 2009 में बिग बॉस कंटेस्टेंट बनकर आई थी
  • पूनम अब शराब मुक्ति, एड्स और परिवार नियोजन जैसे कई सामाजिक कार्य करती है।
  • पूनम की मेकअप वैन कंपनी वैनिटी है, जो कलाकारों को मेकअप सुविधा देती है।

Created On :   18 April 2021 5:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story