- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Bollywood actress Urvashi Rautela donates 27 oxygen concentrators
दैनिक भास्कर हिंदी: उर्वशी रौतेला आई संक्रमितों के लिए आगे,उत्तराखंड में डोनेट किए 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सोनू सूद के बाद एक-एक करके कई सितारें इस मुश्किल दौर में मदद के लिए सामने आ रहे है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। हाल ही में उर्वशी ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डोनेट किया हैं। इस बात की जानकारी उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ साझा की और कहा कि, मौजूदा हालात में देश के लोगों की मदद करें।
क्या कहा उर्वशी ने
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डोनेशन के बाद उर्वशी ने बताया कि, मैं हरिद्वार में ही पैदा हुई। देश की राजधानी सहित कई सारे हॉस्पिटल और हैल्थ इंस्टीट्यूशन कोरोना से लड़ाई में ऑक्सीजन सप्लाई से जूझ रहे हैं।
- इस मुश्किल वक्त में मैं वाकई उनकी थोड़ी सी मदद करना चाहती हूं। वहां कई मरीज परेशानी में है और उनकी मेहनत की कमाई इलाज में खर्च हो रही है। इसलिए हम मदद करने के लिए सब कर रहे हैं।
- उर्वशी ने आगे कहा कि,मैं हर नागरिक से यही अपील करती हूं कि, इस वक्त देश की मदद करें। मैं आने वाले वक्त में भी कई ऐसे काम करना चाहती हूं, जिससे जरुरतमंदों को भटकना न पड़े।
- मैं लगातार उन रास्तों को खोजूंगी, जिससे जीवन बचाया जा सकें।
- बता दें कि, उर्वशी ने अपने ही नाम से फाउंडेशन बनाया है, जिससे वे लोगों तक आसानी से मदद पहुंचा सकें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।