- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Bollywood Celebrities Karva Chauth Festival Celebration
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवाचौथ, सभी ने की अपने 'चांद' की लंबी उम्र की कामना
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। हर साल इन सेलेब्स में भी करवाचौथ का क्रेज देखने मिलता है। दीपिका और प्रियंका ने तो इस बार अपना पहला करवाचौथ मनाया। वहीं शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का करवाचौथ फेस्टिवल देखने लायक था। अनुष्का ने भी पति विराट के लिए अपनी विराट मोहब्बत का सबूत दिया और इस दिन को सेलिब्रेट किया। आइए देखते हैं सेलिब्रिटिज के करवा चौथ व्रत की झलक।
शिल्पा शेट्टी का करवाचौथ सेलिब्रेशन बहुत फेमस है। करवाचौथ के दिन हर कोई उनकी पिक्स का इंतजार करता है। यह देखने के लिए कि उन्होंने किस तरह इस दिन को मनाया। शिल्पा हमेशा की तरह करवाचौथ पर भी बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
रवीना टंडन ने भी अपने पति के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी सात समंदर पार अपने पति के लिए करवाचौथ व्रत रखा। उन्होंने बताया कि आज भी देसी गर्ल हैं और इंडियन ट्रडीशन को फॉलो करती हैं।
My partner for lifetime & beyond and my fasting partner for the day
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 17, 2019
Happy karvachauth to all pic.twitter.com/gslOUMKPIn
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का यह दूसरा करवाचौथ व्रत था। उन्होंने इस खास दिन को बहुत स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया। अनुष्का रेड साड़ी में और विराट ब्लैक कुर्ते में बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
ऐश्वर्या राय और सोनाली बेंद्रे ने साथ मिलकर करवाचौथ व्रत किया। इस दौरान दोनों फैमिली के लोग मौजूद थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day: संघर्षभरा रहा ओम पुरी का जीवन,चोरी, कामवाली से संबंध जैसी जानें कई बातें
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेस ने रखा अपने पति के लिए पहला करवाचौथ व्रत
दैनिक भास्कर हिंदी: किशोर कुमार को मिलने वाली थी फिल्म 'आनंद', एक गलती की वजह से खो दिया आनंद
दैनिक भास्कर हिंदी: पिता बनने के बाद सेल्फिश हो गए हैं शाहिद, करने लगे हैं अपने पेरेंट्स की ज्यादा इज्जत
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 'तांडव' करते नजर आएंगे सैफ, इस शो पर आधारित वेब सीरीज में निभाएंगे नेता की भूमिका