सुशांत, रिया पर बॉलीवुड को बांटा नहीं जाना चाहिए : सुशांत की दोस्त अनीशा
- सुशांत
- रिया पर बॉलीवुड को बांटा नहीं जाना चाहिए : सुशांत की दोस्त अनीशा
मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त अभिनेत्री अनीशा मधोक का कहना है कि वह अपने दिवंगत मित्र के लिए न्याय की मांग करती हैं, लेकिन इसी के साथ उनका यह भी मानना है कि लोगों को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ इज्जत से पेश आना चाहिए।
अनीशा कहती हैं, बॉलीवुड को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। वर्तमान परिस्थिति में कई परतें हैं। सुशांत की दोस्त होने के नाते मैं चाहूंगी कि मामले को गंभीरता से लिया जाए। मैं उनकी आत्मा के लिए न्याय चाहूंगी, लेकिन इसके साथ ही मेरा यह भी मानना है कि लोगों को रिया के साथ इज्जत से पेश आना चाहिए। सुशांत शांति में यकीन रखते थे और वह चाहेंगे कि लोगों में नफरत न पनपे।
उन्होंने आगे कहा, मैं बस सुशांत के लिए न्याय चाहती हूं, बस। अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह सही है या नहीं, वक्त इसकी गवाही देगा।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   29 Sept 2020 2:30 PM IST