Sitaare Zameen Par You Tube Release: क्या होता है Pay-Per-View मॉडल? जिसके तहत 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज करके करोड़ों कमाएंगे आमिर खान

- क्या होता है Pay-Per-View मॉडल?
- जिसके तहत करोड़ों कमाएंगे आमिर खान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' पर सिनेमाघरों में दर्शकों के एंटरटेन करने में कामयाब रही। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया। ये फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल थी। वहीं रिलीज से पहले आमिर ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था की वे अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे। वहीं अब आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके और बताया है कि, फिल्म पे-पर-व्यू (Pay-Per-View) मॉडल के तहत रिलीज की जाएगी।
फिल्म कलेक्शन
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की सीक्वल है। फिल्म ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया है और अब तक दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शक इसे एक छोटी सी फीस देकर यूट्यूब पर रेंट कर सकते हैं।
क्या होता है Pay-Per-View मॉडल?
29 जुलाई को मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने अपनी फिल्म को यूट्यूब पर लाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पे-पर-व्यू मॉडल के तहत 100 रुपये देकर फिल्म को एक बार देख सकेंगे। अगर वे इसे दोबारा देखना चाहें, तो उन्हें फिर से 100 रुपये चुकाने होंगे। आमिर ने समझाया कि, 'भारत में सिनेमा हमेशा से पे-पर-व्यू मॉडल पर ही चलता आया है। हम थिएटर में जाते हैं, टिकट खरीदते हैं और एक फिल्म देखते हैं. अंग्रेजी में इसे ही पे-पर-व्यू कहते हैं।
यूट्यूब पर कब आएगी 'सितारे जमीन पर'?
'सितारे जमीन पर' सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर खान ने आज ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म थिएटर में आने के डेढ़ महीने से भी कम समय में ही यूट्यूूब पर दस्तक देगी। 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर देखने के लिए भारत में 100 रुपए चुकाने होंगे। अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में ये लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए 'सितारे जमीन पर' में अहम भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग भी दी जाएगी।
Created On :   30 July 2025 12:01 PM IST