अपकमिंग फिल्म: संजय मिश्रा की फिल्म ‘पोस्टमैन’ का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, नए किरदार में दिखेंगे एक्टर, जानें फिल्म की स्टोरी लाइन

- संजय मिश्रा की फिल्म ‘पोस्टमैन’ का फर्स्ट लुक हुआ रिवील
- नए किरदार में दिखेंगे एक्टर
- जानें फिल्म की स्टोरी लाइन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय मिश्रा बॉलीवुड के जाने माने कलाकार है। एक्टर अपनी कला से हर किसी को अपना दिवाना बनाया है। संजय ने अपने करियर में कॉमोडी से लेकर सीरियस रोल तक हर रोल बखूबी प्ले किया है। वहीं अब एक बार फिर जल्द ही वह एक और संजीदा किरदार फिल्म ‘पोस्टमैन’ में निभाने वाले हैंI इस फिल्म का फर्स्ट लुक गुरुवार को रिलीज किया गया है। पोस्ट में संजय काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं।
पोस्टमैन बने संजय कपूर
संजय मिश्रा ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, इसमें वह पोस्टमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इसी पोस्ट में फिल्म को लेकर डायरेक्टर फैजान ए बजमी लिखते हैं, ‘हर फिल्म एक स्पॉर्क से शुरू होती है। हमारी फिल्म एक चिट्ठी से शुरू हुई। अपनी फिल्म ‘पोस्टमैन’ का पहला लुक शेयर करते हुए प्राउड फील हो रहा है।’
क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म पोस्टमैंन लिए गए फैसले और मैसेज की अहमियत को दिखाती और समझाती नजर आएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर फैजान, संजय मिश्रा और बाकी कलाकारों के बारे में कहते हैं, ‘मैं सभी कलाकारों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म में जान फूंक दी है।’
संजय मिश्रा वर्कफ्रंट
संजय मिश्रा की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज 1 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्टर का मस्ती भरा अंदाज लोगों को देखने के मिला है। वह एक हिंदी फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में भी नजर आएंगे। वह राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में भी नजर आए थे।
Created On :   1 Aug 2025 2:47 PM IST