71st National Awards: शाहरुख को फिल्म जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर छिड़ी बहस, लोगों ने उठाया बड़ा सवाल, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

शाहरुख को फिल्म जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर छिड़ी बहस, लोगों ने उठाया बड़ा सवाल, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
  • शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर छिड़ी बहस
  • लोगों ने उठाया बड़ा सवाल
  • यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन 71वें नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की गई थी। ये अवॉर्ड 2023 की फिल्मों के लिए हैं उस साल आई जितनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है उनमें से ज्यादातर ने अपने कंटेंट और क्वालिटी की वजह से इस बार का नेशनल अवॉर्ड जीता है। वहीं इस अवॉर्ड की हाईलाइ़ट रहे शाहरुख खान। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को आखिरकार उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए सम्मानित किया गया। लेकिन अवॉर्ड मिलने के बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्यों इतने साल तक शाहरुख को एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला, जबकि उन्होंने इससे पहले भी कई यादगार और इम्पेक्ट फुल फिल्में दी हैं।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स

इसी मामले पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'जिस सिस्टम ने ‘स्वदे।’ को नजरअंदाज किया लेकिन ‘जवान’ को सम्मानित किया, उसे आत्ममंथन की जरूरत है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'SRK को 'स्वदेश' के लिए मिलना चाहिए था नेशनल अवॉर्ड, 'जवान' सिर्फ एक स्टारडम से भरपूर फिल्म है।' इसके अलावा एक यूजर ने उनकी चार फिल्मों का जिक्र किया है- माई नेम इज खान, चक दे इंडिया, देवदास और स्वदे।। यूजर ने कमेंट किया कि इन चारों ही फिल्मों के लिए शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।

वहीं एक और यूजर ने लिखा- बहुत समय से इंतजार था, लेकिन आखिरकार हो ही गया! शाहरुख को फिल्म जवान के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। यकीन नहीं होता कि उन्हें स्वदेश, चक दे इंडिया या माई नेम इज खान के लिए कभी नहीं मिला लेकिन खुशी है कि अब उन्हें ये पहचान मिल रही है।'

नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट

बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail)

बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)

बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (द केरला स्टोरी)

बेस्ट फीचर फिल्म- 12th Fail

बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफ - हनुमान (तेलुगु)

बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन- हनुमान (तेलुगु)

बेस्ट होलसम एंटरटेनमेंट यानी एंटरटेन करने वाली सबसे पॉपुलर फिल्म- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा गाने के लिए)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विजयराघवन (पूक्कालाम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- उर्वशी (उल्लोझुक्कू), जानकी बोदीवाला (वश)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएम एस रोहित (बेबी)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के गाने चलेया के लिए)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरला स्टोरी

बेस्ट डायलॉग राइटर- सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट मेकअप - सैम बहादुर

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन ऑफ बैकग्राउंड स्कोर- एनिमल

बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाथी

बेस्ट फिल्म फॉर प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरमेंटल इश्यूज- सैम बहादुर

बेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगु), पार्किंग (तमिल)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 2018- एवरीवन इज अ हीरो (मलयालम)

बेस्ट लिरिक्स- बलगाम (तेलुगु)

अलग-अलग भाषाओं की बेस्ट फिल्मों का नेशनल अवॉर्ड किसे मिला

बेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंग

बेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरी

बेस्ट मराठी फिल्म- श्यामची आई

बेस्ट मलयालम फिल्म- उल्लोझुक्कू

बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल

बेस्ट गुजराती फिल्म- वश

बेस्ट बंगाली फिल्म- डीप फ्रिज

Created On :   2 Aug 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story